हिन्दी राजभाषा समिति की त्रैमासिक (अक्टूबर से दिसम्बर 2025) समीक्षा बैठक का आयोजन
Date: Monday January 12, 2026

हिन्दी राजभाषा समिति की त्रैमासिक (अक्टूबर से दिसम्बर 2025) समीक्षा बैठक का आयोजन
दिनांक: 07 जनवरी 2026
संस्थान की हिन्दी राजभाषा समिति की त्रैमासिक (अक्टूबर से दिसम्बर 2025) समीक्षा बैठक का आयोजन आज संस्थान के निदेशक महोदय की अध्यक्षता में सभा कक्ष में किया गया।
बैठक की शुरुआत में समिति के सदस्य एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बाबु लाल जांगिड़ ने बैठक के अध्यक्ष एवं संस्थान निदेशक डॉ. जय प्रकाश मिश्र, समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रेम पाल रोहिल्ला एवं अन्य समिति सदस्यों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया और बैठक के उद्देश्य और कार्यसूची के बारे में जानकारी दी।
तत्पश्चात डॉ. रोहिल्ला ने सभी सदस्यों और प्रतिभागियों को राजभाषा की संसदीय समिति की 21 जनवरी 2026 को जैसलमेर में होने वाली बैठक और उसके बारे में संस्थान द्वारा अभी तक की गई तैयारी और की जा रही तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि संस्थान में दैनिक कार्य अधिक से अधिक हिन्दी में करने में सहयोग करे और इसे अपनी व्यैक्तिक जिम्मेदारी की तरह लेकर अपना सम्पूर्ण योगदान दें।
संस्थान निदेशक एवं बैठक के अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश मिश्र ने संस्थान में अभी तक राजभाषा में काम करने कि स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें कार्यालय का सभी कार्य हिन्दी में कार्य करने के लिए और अधिक प्रतिबद्धता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि हमें हिन्दी में कार्य को बढ़ावा देने के लिए मासिक स्तर पर कार्य करना होगा विभिन्न गतिविधियों का मासिक कैलेंडर बनाकर इसे व्यवस्थित रूप देना होगा। उन्होंने प्रशासन और वित्त शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनकी तरफ से सभी प्रस्ताव, टिपण्णी अधिक से अधिक हिन्दी में ही आनी चाहिए। कार्यालय की सभी मोहरें द्विभाषी नहीं है तो उन्हें द्विभाषी बनाया जाय, इसी तरह सभी फाइल पर नाम द्विभाषी करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना स्टाफ और वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे सभी एक- एक आलेख हिन्दी में लिखें जिसमें कृषकों के लिए उपयोगी जानकारी का समावेश हो। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय के सभी संगणकों में हिन्दी में कार्य करने के लिए सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने संस्थान से पूर्व प्रकाशित राजभाषा हिन्दी की अर्धवार्षिक पत्रिका ‘कृषि ज्ञान गंगा’, का प्रकाशन नियमित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक का समापन समिति सचिव एवं सहायक प्रशासकीय अधिकारी श्री राजेंद्र बेंदा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।